महाभियोग झेल रहे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल गिरफ्तार

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने राष्ट्रपति यूं सुक येओल को हिरासत में लिया

यूं सुक येओल को राष्ट्रपति परिसर से जांचकर्ताओं ने हिरासत में लिया

काली एसयूवी का एक काफिला पुलिस सुरक्षा के तहत परिसर से बाहर निकलते देखा गया

यह ऑपरेशन मार्शल लॉ लगाने पर पूर्व राष्ट्रपति को हिरासत में लेने का एजेंसी का दूसरा प्रयास था

राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा द्वारा रखी गई बसों की कतारों पर चढ़ने के लिए पुलिस ने सीढ़ी का उपयोग किया

भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ता और पुलिस बाद में यून के आवासीय भवन के पास सोने के राष्ट्रपति चिह्न वाले धातु के गेट के सामने पहुंचे

यून के एक वकील और उनके चीफ ऑफ स्टाफ भी इस दौरान सुरक्षा द्वार में प्रवेश करते दिखे

अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर जो बाइडन का फोकस

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने रॉकेट का प्रक्षेपण अंत समय में टाला

बांग्लादेश-भारत सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब

Webstories.prabhasakshi.com Home