Valentine's Day 2025 । वैलेंटाइन डे से पहले चाहिए साफ त्वचा तो जरूर अपनाएं ये तरीके

वैलेंटाइन वीक से पहले आपके चेहरे पर पिंपल निकल आएं, तो इससे कैसे निपटे?

सबसे पहले आप दो चुटकी बेकिंग सोडा में एक बूंद नींबू का रस और थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें

फिर तैयार पेस्ट को पिंपल पर लगाएं और पेस्ट सूख जाए तो इसे ताजे पानी से साफ कर दें

पिंपल से निपटने के लिए आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें

इसके बाद लौंग पाउडर में गुनगुना पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर इस पेस्ट को पिंपल वाली जगह पर लगाएं

रात में इसे लगाएं और अगली सुबह तक पिंपल गायब हो जाएगा

जायफल की तासीर गर्म होती है और ये पिंपल में जमा पस को निकालने में मदद करता है

जायफल का पाउडर लें और इसमें एलोवेरा मिलाकर पिंपल पर लगाएं

कुछ देर तक लगा रहने दें और फिर आप चेहरा को धो सकते हैं

Monsoon में हेल्दी रहने के लिए ट्राई करें Hot and Sour Soup, नोट करें रेसिपी

Monsoon में कहीं बाहर जा रहे हैं? तो अपने ट्रैवल बैग में रखें ये मेकअप आइटम

बारिश की ठंडी शामों के लिए बेस्ट रहेगा Roasted Tomato Soup

Webstories.prabhasakshi.com Home