अगर आप आम चाय पी कर थक गए हैं, तो गुड़ वाली चाय का स्वाद चख सकते हैं
हालांकि, गुड़ वाली चाय बनाना आसान काम नहीं है क्योंकि ये आसानी से फट जाती है, ऐसे में करें तो क्या करें?
अपनी स्वादिष्ट और हेल्दी चाय को फटने से बचाने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं
लोग गुड़ की चाय बनाते समय गुड़ के साथ ही दूध डाल देते हैं, इससे चाय फट जाती है
इससे बचने के लिए पहले पानी में गुड़ को घुलने दें और उबाल आने दें फिर थोड़ा रुककर दूध डालें
ठंडा या सामान्य तापमान का दूध उबलते हुए गुड़ वाले पानी में डालने से बचें
आप दूध को गर्म कर के फिर गुड़ वाले पानी में धीरे-धीरे कर के मिला सकते हैं