Waxing के बाद होती है परेशानी? अगली बार इन बातों का रखें ध्यान

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, जिससे स्किन कई बार डैमेज हो जाती है

ऐसे में चलिए जानते हैं वैक्सिंग के दौरान स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

वैक्सिंग करते समय इस बात का ध्या रखें कि वैक्स की क्वालिटी अच्छी हो ताकि ये स्किन को खराब न करें

वैक्सिंग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, इससे पता चल जाएगा कि वैक्स आपको सूट कर रही है या नहीं

गर्म वैक्स को हाथ-पैरों पर लगाने से पहले आप पाउडर का इस्तेमाल करें, ये स्किन को डैमेज होने से बचाएगा

घर पर वैक्सिंग के दौरान एक ही वैक्स स्ट्रिप को बार-बार इस्तेमाल करने से बचें, इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है

वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना जरुरी नहीं हैं लेकिन वैक्सिंग के बाद जरूर नहाएं, इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home