Waxing के बाद होती है परेशानी? अगली बार इन बातों का रखें ध्यान

अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती हैं, जिससे स्किन कई बार डैमेज हो जाती है

ऐसे में चलिए जानते हैं वैक्सिंग के दौरान स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

वैक्सिंग करते समय इस बात का ध्या रखें कि वैक्स की क्वालिटी अच्छी हो ताकि ये स्किन को खराब न करें

वैक्सिंग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें, इससे पता चल जाएगा कि वैक्स आपको सूट कर रही है या नहीं

गर्म वैक्स को हाथ-पैरों पर लगाने से पहले आप पाउडर का इस्तेमाल करें, ये स्किन को डैमेज होने से बचाएगा

घर पर वैक्सिंग के दौरान एक ही वैक्स स्ट्रिप को बार-बार इस्तेमाल करने से बचें, इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है

वैक्सिंग करवाने से पहले नहाना जरुरी नहीं हैं लेकिन वैक्सिंग के बाद जरूर नहाएं, इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाएगा

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Bad Boy, पैसे वाले और लंबे-चौड़े दिखावे से इंप्रेस नहीं होती औरतें

Webstories.prabhasakshi.com Home