Snacks Recipes । हैवी नहीं खाना तो इन हल्के स्नैक की रेसिपीज को करें ट्राई
हम आपको कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप झटपट बनकर तैयार कर सकते हैं
ज्यादातर घरों में ब्रेड रखा होता है, ऐसे में आप आसानी से अपनी फेवरेट सब्जियों को काटकर उससे वेज सैंडविच बनाकर तैयार कर सकते हैं
आप चाहें तो वेज सैंडविच को सेंक कर या बिना सेंकें भी खा सकते हैं, वो आपकी मर्जी है
अगर आप फटाफट कुछ बनाना चाहते हैं, तो कटलेट बनाकर तैयार कर सकते हैं
इसके लिए उबले हुए आलु को मैश कर लें, फिर इनमें मसाले मिक्स कर इनमें सूजी मिला दें
अब इसको तेल पर हल्का तेल डालकर सेंक सकते हैं सा आप इसको तल भी सकते हैं
अगर आपका खाना बनाने का मन नहीं है, तो आप 5-6 घंटे पहले चने भिगो दें
फिर इस चने से स्प्राउट्स बनाकर, जिसमें टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, खीरा और नींबू डला हो, खा सकते हैं
अगर आप थोड़ा हैवी खाना चाहती हैं, तो आप साबुदाना की खिचड़ी बनाकर तैयार कर सकती हैं
साबुदाना की खिचड़ी बनाना बहुत आसान होता है और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगती है