दिवाली से पहले घरों की सफाई और अव्यवस्था को दूर किया जाता है ताकि समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का स्वागत हो सके
दिवाली पर माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए घर के कोने-कोने की सफाई जरुर होती है
हालांकि, सफाई के दौरान लोग पानी का ज्यादा ही इस्तेमाल करते हैं, जिससे पानी की बर्बादी होती है
घर की साफ-सफाई करने के बाद आप इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो पानी की बर्बादी नहीं होगी
कई महिलाएं अच्छे से सफाई के चक्कर में हर एक चीज की पानी से धोकर साफ करती है
छत, बालकनी जैसे बड़े एरिया को पानी से धोने पर पानी ज्यादा बर्बाद होता है, इसकी जगह आप गीले कपड़े का प्रयोग कर सकते है
अगर आपके घर में कार है तो उसे पानी से नहीं धुले उसे कपड़े से पोछकर साफ कर सकते हैं
आप चाहे तो विनेगर, बेकिंग सोडा, नमक और ब्लीच जैसी चीजों से घर की सफाई करती है, ऐसा करने से आपका काम भी आसान हो जाएगा
जितना हो सके साबुन का इस्तेमाल कम करें, इससे पानी कम खर्च होगा