Breakfast Options । बेसन का चीला खाकर बोर हो गए हैं तो ट्राई करें ये रेसिपीज

नाश्ते में बेसन का चीला बनाना सबसे आसान होता है, लेकिन रोज-रोज इसे खाया नहीं जा सकता है

ऐसे में अगर आप बेसन के चीले से बोर हो गए हैं तो आगे बताये गए विकल्पों को ट्राई करें

बेसन में सूजी मिलाकर इसका चीला बनाए, ये ज्यादा कुरकुरा और अधिक स्वादिष्ट होगा

बेसन के चीले से ज्यादा हेल्दी कुछ खाना चाहते हैं, तो मूंगदाल का चीला एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

उबले हुए आलू को कद्दूकस करके बेसन में मिलाकर इसका चीला बनाएं

बेसन में पालक को एकदम महीन पीस लें और इससे चीला बनाएं, ये स्वादिष्ट और कुरकुरा होगा

बाजरे के आटे का चीला आप बेसन के चीला की तरह बनाकर तैयार कर सकती हैं

ओट्स को पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर इससे हेल्दी और स्वादिष्ट चीला बना लें

Durga Saptashati Paath करने के नियम कई, जरूर करें इनका पालन

Durga Puja 2024 पर सुंदर दिखने के लिए इस तरह करें बंगाली मेकअप

Shardiya Navratri 2024 । देवी दुर्गा चमकाने वाली हैं इन राशियों की किस्मत

Webstories.prabhasakshi.com Home