Mango Shake पीकर हो गए हैं Bore तो आम की ये ड्रिंक रेसिपी करें ट्राई

रोजाना मैंगो शेक पीकर बोर हो गए हो, तो गर्मियों में आम से बनाएं मैंगो लेमोनेड, जो स्वाद में डबल मजा देगा

मैंगो लेमोनेड बनाने के लिए सामग्री- 1 पका और एक कच्चा आम, 1/2 कप नींबू का रस, 1/4 कप शहद....

....पानी आवश्यकतानुसार, स्वादानुसार काला नमक, आइस क्यूब्स और पुदीने की पत्तियां

एक ब्लेंडर में कटे पेक और कच्चे आम को छीलकर उसका गूदा डालें। अब इसमें एक कप पानी डालकर उसे स्मूथ पीस लें

फिर एक बड़े कटोरे में आम की प्यूरी, नींबू का रस और शहद मिलाएं। शहद अच्छी तरह से प्यूरी में घुल जाना चाहिए

अब इस कटोरे में 2 कप पानी डालें और फिर अच्छी तरह से मिश्रण को मिलाएं

अगर जरुरत लगें, तो इसमें नींबू का रस और मिठास अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं

2 गिलास में आइस क्यूब और पुदीना की पत्तियां डालकर चम्मच से हल्का मैश करें और इसमें काला नमक और तैयार आम की प्यूरी डालकर सर्व करें

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home