शरीर में दिख रहे हैं ये संकेत तो आज ही कम कर दें चीनी का सेवन

विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिदिन बस 25 ग्राम या इससे कम चीनी खाने की सलाह देता है

25 ग्राम मोटे तौर पर एक फल दही या एक छोटी चॉकलेट बार के बराबर है, लेकिन लोग इससे कहीं ज्यादा चीनी खाते हैं

ऐसे में कैसे पता किया जाए कि आप बहुत ज्यादा चीनी का सेवन कर रहे हैं? चलिए जानते हैं

जब आप बहुत ज्यादा चीनी का सेवन करते हैं तब आपको हमेशा भूख का एहसास होता रहता है

चेहरे पर दाग और मुंहासों का बढ़ना ज्यादा चीनी खाने का संकेत हैं क्योंकि इससे हार्मोनल असंतुलन हो जाता है

ज्यादा चीनी खाने से इंसुलिन का स्तर बढ़ता है, जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करता है, इससे लालसा और मूड स्विंग होते हैं

जब हम अधिक चीनी का सेवन करते हैं, तो यह प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करती है और सूजन बढ़ा देती है

ज्यादा चीनी का सेवन त्वचा की गुणवत्ता को खराब करता है और शरीर की खुद को ठीक करने की क्षमता को बाधित करता है

अच्छी Gut Health के लिए करें इन चाय का सेवन

काले चने की सब्जी नहीं सूप का करें सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे

Health Tips । वजन कम करने के लिए बेस्ट है Orange का सेवन करना

Webstories.prabhasakshi.com Home