अगर मुझे पहले रिहा कर दिया गया होता तो ‘आप’ हरियाणा में सरकार बना लेती: Kejriwal

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर वह तीन-चार महीने पहले जेल से रिहा हो गए होते तो हरियाणा चुनाव के बाद उनके दल की सरकार बन जाती।

हालांकि, केजरीवाल ने यह भी कहा कि हरियाणा में अगली सरकार आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना नहीं बन सकती।

केजरीवाल आबकारी नीति मामले में पांच महीने तिहाड़ जेल में बंद रहे हैं और उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह 13 सितंबर को जेल बाहर आ सके हैं।

हरियाणा में आप उम्मीदवारों के पक्ष में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी पार्टी की गारंटियों के बारे में बात की है।

जिसमें मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना, सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार तथा महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये देने जैसी योजना शामिल हैं।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे 10 दिन पहले ही रिहा किया है। हमें इतनी सीट मिल रही हैं कि हमारे बिना हरियाणा में कोई भी सरकार नहीं बना सकता।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी, वह आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी। क्योंकि हर जगह मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है।

महाराष्ट्र की जनता विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है: Sharad Pawar

दो अग्निवीरों की मौत को लेकर Rahul Gandhi ने सरकार की अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल

कांग्रेस को Owaisi की सलाह - मोदी को हराना के लिए सबको साथ लेकर चलना पड़ेगा

Webstories.prabhasakshi.com Home