गर्मियों में चेहरे पर ग्लो लाएगा Ice Facial, टैनिंग भी होगी दूर

गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोने लगती है

इससे बचने के लिए आप एक घरेलू उपाय आजमा सकते हैं और वो है आइस फेशियल

गर्मियों में आइस फेशियल काफी फायदेमंद साबित होता है और साथ ही ये स्किन को तरोताजा भी कर देता है

आइस फेशियल हमारे खुले रोमछिद्रों को बंद कर देता है, जिससे त्वचा पर पिंपल्स और रैशेज की समस्या नहीं होती

आइस फेशियल से दाने में होने वाले दर्द, खुजली और जलन से राहत मिलती है

कुछ लोगों के चेहरे पर सुबह उठने के बाद पफीनेस यानी की स्वेलिंग नजर आती है, ऐसे में आइस फेशियल फायदेमंद साबित होगा

गर्मियों में धूप की वजह से हमारी त्वचा पर सनबर्न होने लगता है, इसको भी आइस फेशियल दूर किया जा सकता है

एक कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखें, फिर इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से गोलाकार गति में रगड़ें

आपको बर्फ को अपनी आंखों के नीचे और माथे पर रगड़ना है

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home