Womens T20 वर्ल्ड कप इतिहास की विजेता टीमें, ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा

मौजूदा समय में यूएई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है। 

जहां टूर्नामेंट अपनी समाप्ती की ओर बढ़ रहा है, इस टूर्नामेंट को अपनी पहली फाइनल की टीम के रूप में साउथ अफ्रीका मिल गई है। जबकि दूसरी टीम का ऐलान होना है। 

वहीं भारतीय महिला टीम नॉकआउट मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

महिला टी20 पहली बार साल 2009 में खेला गया था, जिसके बाद से अभी तक आठ सीजन आयोजित किए जा चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रही है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार उपविजेता रही है। 

इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और उनकी टीम ने 2009 सीजन का पहला आईसीसी महिला टी20वर्ल्ड कप जीता था। 

इसके बाद 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 

2012 में भी ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीता था।

2014 में भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने ही जीता था। 

2016 में वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 


2018, 2020 2023 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थीं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज

IND vs ENG 2nd Test: Shubman Gill ने बनाए कई रिकॉर्ड्स Photo-@BCCI

टेस्ट फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

Webstories.prabhasakshi.com Home