Champions Trophy 2025: किस टीम के नाम सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
अगले महीने से शुरु होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों ने कमर कस ली है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है।
वहीं ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से होगा जिसके तहत टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। जबकि अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे।
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो आईसीसी ने साल 1998 में इसकी शुरुआत की थी। 9 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।
बांग्लादेश में खेले गए पहले चैंपियंस ट्रॉफी को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर जीता था।
@ICC
साल 2000 में केन्या में खेले गए चैंपियंस ट्रॉपी को न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपने नाम किया था।
@ICC
वहीं 2002 में श्रीलंका में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था।
साल 2004 में इंग्लैंड में इसका आयोजन हुआ था और मेजबान टीम को हराकर वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था।
2006 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
@ICC
2009 में भी ऑस्ट्रेलिया ने ये ट्रॉफी जीती थी। उस दौरान कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
@ICC
तो 2013 में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।
2017 में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने फाइनल में मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी को जीता था।