Rohit Sharma ने 18 साल में पहली बार किया ऐसा कारनामा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से परास्त किया।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। 

76 रन की इस पारी में रोहित के बल्ले से कुल सात चौके और तीन छक्के निकले। 

वहीं फाइनल मुकाबले में खेली गई पारी रोहित को हमेशा के लिए याद रहेगी। क्योंकि रोहित ने 18 साल बाद फाइनल मुकाबले में एक कारनाम किया है। 

रोहित ने कभी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छुआ था। 

रोहित ने इससे पहले आईसीसी के 8 टूर्नामेंट के फाइनल खेले लेकिन कभी भी ये उपलब्धि हासिल नहीं कर सके थे। 

बता दें कि, आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में इससे पहले रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 47 रन था। 


47 रन का ये स्कोर रोहित ने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। 

इसके अलावा रोहित बतौर कप्तान आईसीसी की दो ट्रॉफी अपने नाम भी कर चुके हैं। इससे पहले पिछले साल 2024 में भारत ने रोहित की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। 

Rohit Sharma के टेस्ट में कितनी सेंचुरी और डबल सेंचुरी, डालें एक नजर

IPL में सबसे तेज 5000 रन, अजिंक्य रहाणे ने दिग्गजों को पछाड़ा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप कप्तान, जानें कौन है नंबर-1

Webstories.prabhasakshi.com Home