Kitchen Hacks । लंबे समय तक कैसे रखें Coffee Beans को फ्रेश?

बहुत से लोग अच्छी कॉफी के लिए कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें लंबे समय तक फ्रेश रखना मुश्किल होता है

ऐसे में चलिए आज हम आपको कॉफी बीन्स को लंबे समय तक फ्रेश रखने की कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं

अगर आप कॉफी बीन्स को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो आपको उसे सही तरह से स्टोर करना आना चाहिए

बेहतर होगा कि आप उन्हें एक बड़े कंटेनर के बजाय छोटे बैचों में स्टोर करें

एक बार जब कॉफी का बैग खोला जाता है, तो बीन्स अपना स्वाद और महक खोना शुरू कर देती हैं

इसलिए, बीन्स को कई छोटे और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर किया जाना चाहिए

कॉफी बीन्स को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए लोग उसे फ्रिज में रखना पसंद करते हैं, जो गलत है

कॉफी बीन्स को कांच के जार में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इनमें रखने से कॉफी बीन्स जल्दी खराब होती है

कॉफी बीन्स को स्टोर करने के लिए आप ऐसे जार का इस्तेमाल करें, जो पारदर्शी ना हों, साथ ही जार में एयरटाइट सील होनी चाहिए

सुबह नाश्ते में ट्राई करें ये साउथ इंडियन डिशेज

गर्मियों में Watermelon Ice Cream का आनंद लें

गर्मियों में मीठे और खट्टे Lemon Tart का आनंद लें

Webstories.prabhasakshi.com Home