iPhone में कैसे Hidden Apps का पता करें?

आईफोन में कई ऐसी ऐप्स होती हैं, जिनके बारे में यूजर्स को नहीं पता है और इन हिडन ऐप्स का खोजना भी मुश्किल होता है

एपल आईफोन में हिडन ऐप्स को कई तरीकों से खोजा जा सकता है

यूजर्स को इसके लिए सर्च फीचर, ऑल होम स्क्रीन को इलैव्यूएट करना, ऐप लाइब्रेरी को वेरिफाई करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं

अगर आपको कोई ऐप होमस्क्रीन पर नजर नहीं आ रहा है तो ऐसे में ऐप लाइब्रेरी में हो सकता है

आईओएस 18 अपडेट के बाद हिडन ऐप्स को खोजना अब के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है

ऐप लाइब्रेरी में हिडन ऐप्स फोल्डर को ओपन करने के बाद कंटेंट व्यू के लिए फेस आईडी की जरुरत होगी

ऑथेंटिकेशन के साथ आपके आईफोन के हिडन ऐप्स केवल आप ही चेक कर सकेंगे

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Gmail Trick: इन स्टेप्स को करें फॉलो, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल

Holi पर अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए करें ये काम

Webstories.prabhasakshi.com Home