Diwali 2024 पर विनेगर की मदद से ऐसे चमकाएं लिविंग एरिया

लिविंग एरिया की क्लीनिंग के लिए हम कई तरह के केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं

इससे अच्छा तरीका है कि आप अपने लिविंग रूम को विनेगर की मदद से क्लीन करें

एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं, फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिक्स करें

अगर आपके लिविंग एरिया में रखे सोफे या आर्मचेयर से थोड़ी भी गंध आती है, तो इस मिक्सचर को उसपर छिड़क दें

ज़्यादा मुश्किल दाग लगे हुए हैं तो पहले उसपर बेकिंग सोडा छिड़कें, फिर ये मिक्सचर स्प्रे करें

इसे कुछ मिनट तक फिज होने दें, फिर कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें और पोंछकर साफ कर दें

लिविंग रूम के विंडो की क्लीनिंग के लिए पहले इनपर स्प्रे करें, फिर इसे माइक्रोफ़ाइबर कपड़े से पोंछें

कारपेट साफ करने के लिए इसपर बेकिंग सोडा छिड़कें, इसे सूखने दें और वैक्यूम करें

जिद्दी दाग को साफ करने के लिए, 1 बड़ा चम्मच डिश सोप, 1 बड़ा चम्मच सफ़ेद सिरका और 2 कप गर्म पानी मिलाएं

घोल को स्पंज या कपड़े से दाग पर थपथपाएं, फिर साफ तौलिये से पोंछकर सुखाएं

पिंपल्स से लेकर झुर्रियों तक, कच्ची हल्दी से मिनटों में दूर होगी स्किन की कई समस्याएं

घर पर बनाएं ये 8 तरह के जायकेदार डोसे

Snacks Recipes । हैवी नहीं खाना तो इन हल्के स्नैक की रेसिपीज को करें ट्राई

Webstories.prabhasakshi.com Home