X पर कैसे ब्लॉक करें Adult और Sensitive Content

X (पहले ट्विटर) ने इस महीने की शुरुआत में अपने कंटेंट मॉडरेशन नियमों को अपडेट किया है (pic: social media)

अब लोग बिना किसी रोकटोक के एक्स पर एडल्ट और ग्राफ़िक कंटेंट शेयर कर सकते हैं (pic: social media)

ऐसे में अगर आप इन कंटेंट को नहीं देखना चाहते तो क्या कर सकते हैं? चलिए जानते हैं (pic: social media)

संवेदनशील मीडिया कैसे छिपाएँ? अपने फ़ोन पर X खोलें और सेटिंग पर जाएँ (pic: social media)

दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, 'संवेदनशील मीडिया' चुनें (pic: social media)

अब, 'गोपनीयता और सुरक्षा' पर टैप करें और 'आपके द्वारा देखी गई सामग्री' पर क्लिक करें (pic: social media)

‘एडल्ट सामग्री’ नामक विकल्प पर टैप करें और इसे ‘चेतावनी’ या ‘इसे कभी न दिखाएँ’ पर सेट करें (pic: social media)

हैकिंग से बचने के लिए इंटरनेट यूजर्स ट्राई करें ये ट्रिक्स

Uninstall करने के बाद भी Apps में रह जाता है पर्सनल डाटा, कैसे हटाएं?

Diwali पर किसी को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट हैं ये Smartwatches

Webstories.prabhasakshi.com Home