X पर कैसे ब्लॉक करें Adult और Sensitive Content

X (पहले ट्विटर) ने इस महीने की शुरुआत में अपने कंटेंट मॉडरेशन नियमों को अपडेट किया है (pic: social media)

अब लोग बिना किसी रोकटोक के एक्स पर एडल्ट और ग्राफ़िक कंटेंट शेयर कर सकते हैं (pic: social media)

ऐसे में अगर आप इन कंटेंट को नहीं देखना चाहते तो क्या कर सकते हैं? चलिए जानते हैं (pic: social media)

संवेदनशील मीडिया कैसे छिपाएँ? अपने फ़ोन पर X खोलें और सेटिंग पर जाएँ (pic: social media)

दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, 'संवेदनशील मीडिया' चुनें (pic: social media)

अब, 'गोपनीयता और सुरक्षा' पर टैप करें और 'आपके द्वारा देखी गई सामग्री' पर क्लिक करें (pic: social media)

‘एडल्ट सामग्री’ नामक विकल्प पर टैप करें और इसे ‘चेतावनी’ या ‘इसे कभी न दिखाएँ’ पर सेट करें (pic: social media)

March 2025 में Saturn के छल्ले हो जाएंगे गायब, क्यों?

WhatsApp पर Meta AI को जल्द मिलेगा 'वॉइस चैट' मोड

9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, Apple ने की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home