X पर कैसे ब्लॉक करें Adult और Sensitive Content

X (पहले ट्विटर) ने इस महीने की शुरुआत में अपने कंटेंट मॉडरेशन नियमों को अपडेट किया है (pic: social media)

अब लोग बिना किसी रोकटोक के एक्स पर एडल्ट और ग्राफ़िक कंटेंट शेयर कर सकते हैं (pic: social media)

ऐसे में अगर आप इन कंटेंट को नहीं देखना चाहते तो क्या कर सकते हैं? चलिए जानते हैं (pic: social media)

संवेदनशील मीडिया कैसे छिपाएँ? अपने फ़ोन पर X खोलें और सेटिंग पर जाएँ (pic: social media)

दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, 'संवेदनशील मीडिया' चुनें (pic: social media)

अब, 'गोपनीयता और सुरक्षा' पर टैप करें और 'आपके द्वारा देखी गई सामग्री' पर क्लिक करें (pic: social media)

‘एडल्ट सामग्री’ नामक विकल्प पर टैप करें और इसे ‘चेतावनी’ या ‘इसे कभी न दिखाएँ’ पर सेट करें (pic: social media)

Tech Tips: AI की मदद से कैसे अपने इंस्टाग्राम की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं?

PhonePe के UPI Circle की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

YouTube लेकर आया नया फीचर, अब आप AI से बना सकेंगे अपना खुद का म्यूजिक

Webstories.prabhasakshi.com Home