ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च
ताजमहल भारत की विरासत और विवधता का बेहतरीन उदाहरण है
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपने पत्नी मुमताज महल की याद में करवाया था
ताजमहल के निर्माण में सफेद संगमरमर पर शानदार नक्काशी की गई है
ताजमहल मुगल, भारतीय व इंडो इस्लामिक वास्तुकला का शानदार उदाहरण है
ताजमहल को मोजेक कला, नक्काशी और दुनिया भर से आए लैपिस लाजुली......
ताज को कॉर्नेलियन, गोमेद, सोने व सफेद संगमरमर से बनाया गया था
ताजमहल को उस समय बनाने में लगभग 3.2 करोड़ रुपये की लागत आई होगी
आज ऐसा ताजमहल बनाने में लगभग 7000 करोड़ रुपये खर्च होंगे