चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से हो गया है। मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं।
वहीं भारत इस टू्र्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।
भारत कितनी बार फाइनल में खेला है?
भारत अब तक कितनी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है, यहां जानें।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। उस दौरान पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने इस खिताब को अपने नाम किया था।
वहीं भारत अब तक चार बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है। जिसमें से उसे दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि दो बार टीम चैंपियंस बनी है।
2000 में खेला पहला फाइनल
पहली बार टीम इंडिया साल 2000 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी जंग में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
2002 के फाइनल में जगह
इसके बाद टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए साल 2002 में अगले सीजन में फिर से फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
संयुक्त विजेता
साल 2002 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण रिजर्व डे में भी ये मैच नहीं हो पाया और श्रीलंका और भारत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
2013 में मिली जीत
इसके बाद भारतीय टीम का सफर 2013 तक अच्छा नहीं रहा। भारतीय टीम 2002 के बाद फाइनल में साल 2013 में ही पहुंची। 2013 के खिताबी मुकाबले में उसने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
2013 के बाद खेले गए अगले सीजन में भी भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों 80 रनों की बड़ी हार मिली।