World Lung Cancer Day 2024 । फेफड़ों के कैंसर के बचाव के उपाय कितने कारगर?

हर साल 1 अगस्त को दुनिया भर में 'वर्ल्ड लंग कैंसर डे' मनाया जाता है ताकि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके

नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, फेफड़े का कैंसर दुनिया भर में सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है

ग्लोबल कैंसर स्टैटिस्टिक्स 2020 रिपोर्ट के अनुसार, फेफड़ों के कैंसर की वजह लगभग 1.8 मिलियन लोग अपनी जान गवा देते हैं

फेफड़ों का कैंसर दो प्रकार का होता है, पहला- स्मॉल सेल लंग कैंसर और दूसरा- नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर

स्मॉल सेल लंग कैंसर तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है और नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता है और अधिक सामान्य होता है

कुछ सामान्य लक्षणों में मरीज को लगातार खांसी आना, खांसी होते होते उसमें खून आ जाना, सांस लेने की कमी...

...सीने में कभी हल्का तो कभी तेज दर्द, रोगी की आवाज में बदलाव या कर्कशता और वजन में अनपेक्षित कमी देखी जाती है

कैंसर के कई कारण और जोखिम कारक हो सकते हैं, जिनमें धूम्रपान, दूसरे के हाथ का धूम्रपान...

...रेडॉन गैस, वातावरणीय प्रदूषण और आनुवंशिकी आदि को प्रमुख करार दिया जाता है

लंग कैंसर का पता लगाने के लिए चिकित्सक छाती का एक्सरे, सीटी स्कैन, बायोप्सी, स्पूटम साइटोलॉजी आदि का सहारा लेते हैं

लंग कैंसर के उपचार की बात है तो इसका उपचार उसके प्रकार, चरण यानी स्टेज और मरीज की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति पर निर्भर करता है

सामान्यतया उपचार विकल्पों में सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी, लक्षित थेरेपी का प्रयोग शामिल हैं

पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद होता है मखाना?

डाइट में इस तरह से शामिल करें अदरक, जल्दी कम होगा वजन

Blood Pressure की समस्या से जूझ रहे हैं तो करें इन मसालों का सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home