स्पेस में कैसे महावारी यानी पीरियड में रहती हैं महिला एस्ट्रोनॉट
महिलाएं हर महीने पीरियड से गुजरती हैं, मगर क्या आपने सोचा है स्पेस में रहने वाली महिला एस्ट्रोनॉट पीरियड को कैसे मैनेज करती है
शुरुआत में माना गया था कि सूक्ष्मगुरुत्व "प्रतिगामी मासिक धर्म" के जोखिम को बढ़ा सकता है और रक्त शरीर से बाहर आने की जगह अंदर जा सकता है
नासा ने अंतरिक्ष में टैम्पोन और सैनिटरी नैपकिन की आवश्यकता पर 1983 तक नहीं सोचा था, जबतक सैली राइड पहली अमेरिकी महिला अंतरिक्ष में जाने वाली बनीं
अगर अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में पीरियड होते हैं तो वहां भी ये सामान्य धरती की तरह होते है
हालांकि आमतौर पर अंतरिक्ष यात्री अंतिरक्ष में रहने के दौरान मासिक धर्म चक्र को रोकने का विकल्प चुनती है
अंतरिक्ष में मासिक धर्म के दौरान टैम्पोन और सैनिटरी वस्तुओं का वजन बढ़ता है, जो बड़ा मुद्दा है
अंतरिक्ष यात्री मासिक धर्म नहीं चाहने के लिए मौखिक गर्भनिरोधक गोली लेना सबसे बेहतर माना जाता है