कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि बचा हुआ खाना सेवन के लिए सुरक्षित है?

बचे हुए खाने को खाना पैसे बचाने, व्यंजनों में विविधता लाने और भोजन की बर्बादी को कम करने का एक शानदार तरीका हो सकता है

मगर बचा हुआ भोजन खाना जोखिम भरा भी हो सकता है, क्योंकि यह जीवाणु के संपर्क में भी आ जाता है

अगर आपने बचे हुए खाने को सही तरीके से नहीं रखा और सही तरीके से गर्म नहीं किया तो आप विषाक्त भोजन की चपेट में आ सकते हैं

खाने को ठीक रखने के लिए सही तरीकों का पालन कर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जब आप बचा हुआ भोजन करें तो आप सुरक्षित रहें

बचे हुए भोजन को कितनी जल्दी फ्रिज में रखा जाए? अधिकतम दो घंटे के अंदर फ्रिज या फ्रीजर में रख देना चाहिए

फ्रिज के बाहर के तापमान पर भोजन में जीवाणु कितनी तेजी से बढ़ सकते हैं

बचे हुए खाने को पांच डिग्री सेल्सियस से ज्यादा के तापमान पर अधिक समय तक छोड़ा गया तो यह सेवन के लिए कम सुरक्षित हो जाता है

भोजन को ढकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की पन्नी या ‘एयरटाइट’ ढक्कन से खाने को ढकना चाहिए

फ्रिज में रखे बचे हुए भोजन को कब तक खाना सुरक्षित है? अपने फ्रिज को शून्य से पांच डिग्री के बीच के तापमान पर रखें

इतना तापमान बचे हुए भोजन में ऐसे जीवाणुओं को पनपने से रोकता है जो खाद्य विषाक्तता का कारण बनते हैं

बचे हुए खाने को दो दिन के अंदर खा लेना चाहिए, क्योंकि इसके बाद हानिकारक जीवाणु को पनपने का समय मिल जाता है

जब आप बचे हुए खाने को दोबारा गर्म करते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भोजन पूरी तरह गर्म हो

क्या आप बचे हुए भोजन को एक से अधिक बार गर्म कर सकते हैं? नहीं, बचे हुए खाने को एक से अधिक बार गर्म नहीं करना चाहिए

हेल्दी Green Tea कहीं आपके शरीर को खराब न कर दे!

Cancer के खतरे को कम करने के लिए कर सकते हैं इन Drinks का सेवन

Calcium की कमी दूर करने के लिए काफी है ये एक Superfood

Webstories.prabhasakshi.com Home