मालदीव में 'China Out' होने की जल्द उम्मीद, Modi-Muizzu की रणनीति से चीन परेशान

पीएम मोदी ने उन्होंने शपथ ग्रहण के ही दिन चीन को ऐसा झटका दिया है। ये संदेश मालदीव के जरिए भेजा गया है जिसे अभी तक चीन लगातार भड़काता आया है।

मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के नेताओं ने शिरकत की जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु भी शामिल थे।

शपथ ग्रहण के बाद जब पीएम मोदी के साथ सात देशों के लीडर शामिल हुए तो उसमें पीएम मोदी की साथ वाली कुर्सी पर मुइज्जू ही बैठे थे।

भारत विरोधी बयान देने वाले मुइज्जू का ये बदलाव देखकर चीन जरूर परेशान हो रहा होगा। विदेश नीति में कई बार तस्वीरों से ही संदेश पहुंचा दिया जाता है।

मुइज्जू जिन्होंने भारत के खिलाफ अपने तल्ख तेवर लगातार दिखाए थे। काफी तीखे बयान दिए थे, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू को शपथ ग्रहण में बुलाकर डिनर टेबल में अपने बगल में बिठाया। इस तस्वीर को देखकर जिनपिंग को मिर्ची जरूर लग रही होगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सात देशों के नेताओं को भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आमंत्रित किया गया।

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

Webstories.prabhasakshi.com Home