Shah ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - 'बनिया का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब लेके चलता हूं'

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "बनिया का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब लेके चलता हूं।"

शाह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान पर कटाक्ष करते हुए इसे राज्य की प्रगति में बाधा करार दिया।

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि आप नौकरियों में भ्रष्टाचार, जातिवाद फैलाने, उत्पीड़ितों के साथ अन्याय और भाई-भतीजावाद का हिसाब दें।

उन्होंने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं– हमारे दस साल और अपने दस साल का हिसाब लेकर जनता के बीच जाइए। प्रदेश की जनता कांग्रेस से हिसाब मांग रही है।

अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जनता से कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान विकास परियोजनाओं के लिए आवंटित धन के ऑडिट की मांग करने का भी आग्रह किया।

गृहमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन' सरकार ने राज्य में विकास के लिए 2.59 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए हैं।

अमित शाह ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पार्टी को हरियाणा में सत्ता मिली तो वह पिछड़े वर्गों को मिलने वाला आरक्षण छीन लेगी।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home