हरियाणा विधानसभा को लेकर गृहमंत्री Amit Shah ने की दो रैलियां, राहुल गाँधी पर साथ निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बादशाहपुर और नांगल चौधरी में दो चुनावी को जनसभा को संबोधित किया है।

इन दोनों जनसभाओं में शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए हुई सरकार को लेकर कई सवाल भी पूछे।

शाह ने कहा कि मैं हरियाणा में एक नया ट्रेंड देख रहा हूं। हथीन से थानेसर और थानेसर से पलवल तक कांग्रेस के मंचों पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जब आपकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं, तो आप चुप क्यों हैं?

भाजपा नेता ने कहा कि भाइयों-बहनों इनका भरोसा मत करना, अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं हैं। अग्निवीर योजना, हमारी सेना को युवा रखने का कार्यक्रम है।

अमित शाह ने बताया कि अग्निवीर योजना, युवाओं को बेकार करने का कार्यक्रम नहीं है। मैं वादा कर रहा हूं कि युवाओं को हरियाणा और भारत सरकार पेंशन वाली पक्की नौकरी देगी।

आरक्षण के मुद्दे पर शाह ने कहा, 'मोदी जी ने पिछड़ा समाज के कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी और राहुल बाबा, अमेरिका जाकर कहते हैं....

.... राहुल बाबा, जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक हम आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।'

PM Modi के खिलाफ अपशब्दों पर भड़के Chirag Paswan

Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

भारत-जापान संबंधों पर बोले PM Modi

Webstories.prabhasakshi.com Home