हॉलीवुड गायक John Mayer जनवरी में भारत आ रहे हैं!

अमेरिकी गायक-गीतकार और गिटारवादक जॉन मेयर पहली बार भारत में प्रस्तुति देने वाले हैं

सात बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता अगले साल 22 जनवरी को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में परफॉर्म करेंगे

टिकट केवल BookMyShow पर उपलब्ध होंगी

इस कार्यक्रम की टिकट की प्री सेल 12 अक्टूबर और 14 अक्टूबर 12 बजे से शुरू हो जाएगी

कार्यक्रम के सामान्य टिकट की बात करें तो 14 अक्टूबर 1 बजे से फैंस इन्हें खरीद पाएंगे

उन्होंने एक बयान में कहा कि भारत लंबे समय से मेरे संगीत कार्यक्रमों की सूची में रहा है...

...न केवल अपनी संस्कृति की जीवंतता के लिए, बल्कि यहां के लोगों के दैनिक जीवन में संगीत के समावेश के लिए भी...

...आखिरकार मुंबई में प्रस्तुति देना मेरे लिए विनम्र और उत्साहजनक दोनों है

Priyanka Chopra का सबसे ग्लैमरस दिवाली लुक देखें

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

Webstories.prabhasakshi.com Home