हॉकी इंडिया लीग 2024-25 महिला नीलामी की ये हैं सबसे महंगी खिलाड़ी
हॉकी इंडिया लीग 2024-25 सीजन के लिए पहली महिला नीलामी मंगलवार को नई दिल्ली में हुई।
इस नीलामी में 250 से ज्यादा खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगी। जबकि कुल 96 खिलाड़ी बिंकी।
वहीं इसी नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप पांच खिलाड़ी इस प्रकार हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी टॉप पर है।
इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय डिफेंडर उदिता सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के लिए खेलेंगी, जिन्हें 32 लाख रुपये में खरीदा गया।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की यिब्बी जेनसन रहीं। इस 24 वर्षीय डट मिडफील्डर को ओडिशा वॉरियर्स ने 29 लाख रुपये में खरीदा है।
भारतीय फॉरवर्ड लालरेम्सियामी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 25 लाख रुपये में अपनी टीम में जोड़ा है।
चौथे नंबर पर भारत की फॉरवर्ड सुनेलिता टोप्पो हैं। सुनीता को दिल्ली एसजी पाइपर्स 24 लाख रुपये में खरीदा है।
पांचवें नंबर पर भारतीय टीम की फॉरवर्ड संगीता कुमारी हैं। जिन्हें दिल्ली एसजी पाइपर्स 22 लाख रुपये में खरीदा है।