इजरायल की एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह का कमांडर ढेर
इज़राइल लगातार हिजबुल्लाह पर हमले कर रहा है
इजराइल रक्षा बलों के मुताबिक बेरूत में एक सटीक, खुफिया-आधारित हमला हुआ है
Pic Credit - @IDF
इस हमले में हिजबुल्लाह की संचार इकाई के कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी ढ़ेर हुआ है
हवाई हमलों ने हिजबुल्लाह के अधिकारी हाशम सफीदीन को निशाना बनाया गया था
आईडीएफ ने कहा सैनिकों ने कई दक्षिणी लेबनानी क्षेत्रों में आतंकवादियों को खत्म कर दिया
सकाफी एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह आतंकवादी था, जो 2000 से संचार इकाई के लिए जिम्मेदार था
आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में छापेमारी की और हथियारों की खोज शुरू की