Henry Cavill ने की पुष्टि, प्रेग्नेंट है गर्लफ्रेंड Natalie Viscuso

हॉलीवुड के सुपरहॉट अभिनेता हेनरी कैविल इन दिनों सुर्खियों में हैं

दरअसल, अभिनेता जल्द ही पापा बनने वाले हैं, इस गुड न्यूज़ की पुष्टि उन्होंने खुद की है

फिल्म 'द मिनिस्ट्री ऑफ अनजेंटलमैनली वारफेयर' के प्रीमियर पर अभिनेता ने अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की

हेनरी कैविल ने कहा, 'मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं। नताली और मैं दोनों बहुत उत्साहित हैं....

....मुझे यकीन है कि आप इसमें और भी बहुत कुछ देखेंगे'

हेनरी कैविल ने गर्लफ्रेंड नेटली वस्कुसो के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि 2021 में की थी

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने रिश्ते में होने की घोषणा की थी

2022 में 'एनोला होम्स 2' के प्रीमियर पर दोनों ने साथ में एक जोड़े के रूप में रेड कारपेट पर डेब्यू किया था

Manish Malhotra की साड़ी में गोल्डन गर्ल बनीं Janhvi Kapoor

सिंगल नहीं है Ishaan Khatter, इंटरव्यू में पुष्टि, नहीं बताया GF का नाम

Malaika Arora के पिता का निधन, जांच में जुटी पुलिस

Webstories.prabhasakshi.com Home