कभी खाया है रोटी का ये वाला सलाद?

यदि आप बची हुई रोटी से ऊब चुके हैं, तो उसे एक नया रूप दे सकते हैं

आप बची हुई रोटी को कैफे-स्टाइल सलाद में बदल सकते हैं

रोटी का सलाद हेल्दी, टेस्टी और क्रंची होता है

सलाद में रोटी को क्रूटॉन की तरह इस्तेमाल करें

इससे आपका सलाद सुपर क्रंची लगेगा

क्रूटॉन बनाने के लिए, रोटी को छोटे टुकड़ों में काटकर ऑलिव ऑयल में क्रिस्पी होने तक सेकें

अब उसमें नमक, काली मिर्च या मसाला डालकर किसी भी सलाद के साथ खाएं

सर्दियों के लिए गरमा गरम क्रीमी मशरूम सूप वो भी बस 10 मिनट में

सिर्फ 3 चीजों से बनाएं टेस्टी हॉट चॉकलेट

5 मिनट में बनाएं पोषण से भरपूर स्ट्रॉबेरी नट्स स्मूदी

Webstories.prabhasakshi.com Home