76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

क्रिकेट इतिहास के महानता बल्लेबाजों में से एक भारत के दिग्गज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 76 बरस के हो गए हैं। Photo @ RCB

सुनील गावस्कर का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने दौर में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।एक नजर उनके रिकॉर्ड्स पर डालें। 

डेब्यू में सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 की सीरीज से डेब्यू किया था। वह 5 टेस्ट मैच की सीरीज के सभी मैच नहीं खेले थे, उसके बाद भी उन्होंने डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

 गावस्कर ने अपने डेब्यू सीरीज में 4 टेस्ट खेले थे। इसमें उन्होंने 154.8 की औसत से 774 रन ठोके थे। सीरीज के दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर था 220 रन। गावस्कर का ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है। ये रिकॉर्ड है सबसे तेज 5000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय का। उन्होंने 5000 रन तक पहुंचने के लिए 56 टेस्ट की 95 पारियां खेली। 

10000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

सुनील गावस्कर के कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट में 10 हजार रन केमील के पत्थर को छूने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक जड़े हैं आज तक किसी अन्य बल्लेबाज ने उसके खिलाफ इतने ज्यादा शतक नहीं जड़े हैं। 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

सुनील गावस्कर टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिसने 33 से ज्यादा शतक जड़े। उन्होंने 125 टेस्ट में 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का उनका रिकॉर्ड लंबे वक्त तक बना रहा। Photo @ BCCI

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Test Cricket में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home