Happy Birthday Shami: जानें मोहम्मद शमी की कुल नेटवर्थ

भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी 35 बरस के हो गए हैं। शमी की कहानी सिर्फ क्रिकेट की पिच तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें उनका संघर्ष, मेहनत और करोड़ों की सफलता का सफर छुपा हुआ है।

35वां जन्मदिन मना रहे मोहम्मद शमी की कुल कितनी संपत्ति हैं इसके बारे में यहां जानें।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर गांव में शमी का 3 सितंबर 1990 में जन्म हुआ था। उनके पिता तौसिफ अली अहमद किसान थे। शमी का बचपन गरीबी में गुजरा लेकिन उन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए खूब मेहनत की। 

शमी का क्रिकेट करियर

टी20- 25 मैच में कुल 27 विकेट, वनडे- 108 मैच में 205 विकेट, टेस्ट- 64 मैच में 229 विकेट, आईपीएल- 119 मैच में 133 विकेट

शमी की धारदार गेंदबाजी ने उन्हें भारत का स्टार बनाया। 2025 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 55 से 65 करोड़ रुपये आंकी गई है। 

वहीं शमी की कमाई का बड़ा हिस्सा बीसीसीआई वेतन, आईपीएल और ब्रांड एडोर्समेंट से आता है। 

वह बीसीसीआई के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं और सालाना 5 करोड़ रुपये फीस उन्हें मिलती हैं। इसके अलावा उन्हें टेस्ट से 15 लाख रुपये, हर वनडे के लिए 6 लाख रुपये और ह टी20 के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। 

इसके अलावा आईपीएल से भी शमी ने खूब पैसा कमाया है। मौजूदा समय में वह SRH का हिस्सा हैं। जिसने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा। अब तक शमी की आईपीएल से कमाई 50 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है। 

Harmanpreet Singh के 250 इंटरनेशनल मैच पूरे, अपने नाम की ये खास उपलब्धि

Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों का फुल स्क्वॉड

रोहित शर्मा से आगे निकले मुहम्मद वसीम, टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले कप्तान

Webstories.prabhasakshi.com Home