गुजरात का रण उत्सव लोगों को लुभा रहा

गुजरात के कच्छ में रण उत्सव 2024-2025 का आयोजन किया जा रहा है

कच्छ जिले के धोरडो में बनी टेंट सिटी आम टूरिस्ट को बेहद भा रही है

कच्छ के सफेद रण में हर साल टेंट सिटी बनाई जाती है

इस रण उत्सव में टूरिस्ट कच्छ जिले की हजारों साल पुरानी संस्कृति और विरासत से परिचित हो रहे है

रण उत्सव में आमतौर पर फुल मून पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है जब रण चांद की रौशनी में नहाता है

फरवरी और मार्च में भी फुल मून के दिन होंगे जब रण की चमक अलग होती है

इस वर्ष रण में कम से कम प्रदूषण और पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर फोकस है

सेनेटरी पैड पर Rahul Gandhi की तस्वीर, बिहार में मचा बवाल

Amarnath Yatra 2025: हिमालय में स्थित इस पवित्र गुफा का नाम अमरनाथ क्यों पड़ा?

Himachal Pradesh के मंडी में बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से दहशत

Webstories.prabhasakshi.com Home