गुजरात का रण उत्सव लोगों को लुभा रहा

गुजरात के कच्छ में रण उत्सव 2024-2025 का आयोजन किया जा रहा है

कच्छ जिले के धोरडो में बनी टेंट सिटी आम टूरिस्ट को बेहद भा रही है

कच्छ के सफेद रण में हर साल टेंट सिटी बनाई जाती है

इस रण उत्सव में टूरिस्ट कच्छ जिले की हजारों साल पुरानी संस्कृति और विरासत से परिचित हो रहे है

रण उत्सव में आमतौर पर फुल मून पर सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है जब रण चांद की रौशनी में नहाता है

फरवरी और मार्च में भी फुल मून के दिन होंगे जब रण की चमक अलग होती है

इस वर्ष रण में कम से कम प्रदूषण और पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर फोकस है

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

अमित शाह ने की सीआरपीएफ की जमकर सराहना

Webstories.prabhasakshi.com Home