दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो ये खिलाड़ी


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 35वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसे जीटी ने 7 विकेट से जीत लिया। 

वहीं गुजरात टाइटंस के जीत के ये 5 खिलाड़ी हीरो हैं। एक नजर डालें

जोस बटलर

जीटी का सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने DC के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। लेकिन फिर भी उनका थोड़ा दिल टूटा। वह महज तीन रनों से अपने शतक से चूक गए। इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली। 


राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों में 11 रन बनाकर जबरदस्त छोड़ी। वह नाबाद लौटे। जीटी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। ऐसे में डीसी कैप्टन एक बार फिर धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मुश्किल जिम्मेदारी सौंपी। 

शेरफेन रदरफोर्ड

शेरफेन रदरफोर्ड ने 34 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। रदरफोर्ड ने बटलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की, जिससे डीसी बैकफुट पर चली गई। 

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन की बेहतरीन फॉर्म जारी है। उन्होंने दिल्ली के खिलाप 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल हैं। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बटलर के साथ 60 रनों की पार्टनरशिप की। 

प्रसिद्ध कृष्णा

गुजरात के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 41 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने करुण नायर (32), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39) और विप्रज निगम (0) को आउट किया। वह पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं। 

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home