अनजान कॉलों से मिलेगा छुटकारा, Google कंपनी लेकर आ रही है Lookup Feature

गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है, ये फीचर कंपनी के फोन ऐप के लिए लाया जा रहा है (Pic-Unsplash)

अब सबसे पहले जान लीजिए कि लुकअप फीचर होता क्या है और ये कैसे काम करेगा? (Pic-Unsplash)

लुकअप फीचर फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर काम करेगा, इस फीचर के मदद से अनजान कॉलर की पहचान की जा सकेगी (Pic-Unsplash)

बता दें कि, वर्तमान में गूगल की ओर से फोन ऐप पर अनजान नंबर की पहचान करने जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है (Pic-Unsplash)

कई स्थितियों में यूजर अनजान नंबर को बिना पहचान के उठाना नहीं चाहता, जिस कारण फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत पड़ती है (Pic-Unsplash)

इसीलिए गूगल ने लुकअप फीचर का ऐलान किया है, इस फीचर के बाद पिक्सल फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी (Pic-Unsplash)

गूगल की ओर से लुकअप फीचर एक सर्वर-साइड अपडेट है, इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को फोन ऐप का नया वर्जन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी (Pic-Unsplash)

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

अब भारत में लैपटॉप बनाएगी Samsung

बैलेंस चेक से लेकर ऑटोपे तक, 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के ये नए नियम

Webstories.prabhasakshi.com Home