अनजान कॉलों से मिलेगा छुटकारा, Google कंपनी लेकर आ रही है Lookup Feature

गूगल अपने यूजर्स के लिए लुकअप फीचर रोलआउट कर रहा है, ये फीचर कंपनी के फोन ऐप के लिए लाया जा रहा है (Pic-Unsplash)

अब सबसे पहले जान लीजिए कि लुकअप फीचर होता क्या है और ये कैसे काम करेगा? (Pic-Unsplash)

लुकअप फीचर फोन में अनजान नंबर से आने वाली कॉल को लेकर काम करेगा, इस फीचर के मदद से अनजान कॉलर की पहचान की जा सकेगी (Pic-Unsplash)

बता दें कि, वर्तमान में गूगल की ओर से फोन ऐप पर अनजान नंबर की पहचान करने जैसी कोई सुविधा नहीं मिलती है (Pic-Unsplash)

कई स्थितियों में यूजर अनजान नंबर को बिना पहचान के उठाना नहीं चाहता, जिस कारण फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत पड़ती है (Pic-Unsplash)

इसीलिए गूगल ने लुकअप फीचर का ऐलान किया है, इस फीचर के बाद पिक्सल फोन में ट्रूकॉलर जैसे ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी (Pic-Unsplash)

गूगल की ओर से लुकअप फीचर एक सर्वर-साइड अपडेट है, इसका मतलब हुआ कि यूजर्स को फोन ऐप का नया वर्जन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी (Pic-Unsplash)

हैकिंग से बचने के लिए इंटरनेट यूजर्स ट्राई करें ये ट्रिक्स

Uninstall करने के बाद भी Apps में रह जाता है पर्सनल डाटा, कैसे हटाएं?

Diwali पर किसी को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट हैं ये Smartwatches

Webstories.prabhasakshi.com Home