आईपीएल 2024 में लगातार हार का मुंह देख रही और जीत को तरस रही मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है
दरअसल, टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिट हो गए हैं
सूर्यकुमार यादव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी से आईपीएल में खेलने का क्लीयरेंस मिल गया है
अब वो शुक्रवार को मुंबई के स्क्वॉड से जुडे़ंगे और 5 अप्रैल को टीम के नेट सेशन में भी हिस्सा ले सकते हैं
मुंबई इंडियंस से जुड़े सूत्र ने बताया कि, सूर्यकुमार यादव को एनसीए से मंजूरी मिल गई है, वह अब पूरी तरह से फिट होकर शुक्रवार को टीम से जुड़ेंगे
उन्हें रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का हिस्सा होना है
सूर्यकुमार पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे