अंबानी परिवार के शिव शक्ति पूजा समारोह में ईशा अंबानी ने एक आकर्षक कढ़ाई वाला लहंगा पहना था
ईशा अंबानी के इस लहंगे को दिल्ली विंटेज कंपनी द्वारा 'द ट्री ऑफ लाइफ' थीम के साथ तैयार किया था
लहंगे के डिजाइन में जीवन का वृक्ष दिखाया गया था, जिसके नीचे नंदी बैठे थे, एक तरफ एक मंदिर था, और चारों ओर पक्षी बिखरे हुए थे
अलग-अलग सिलाई तकनीकों और कलात्मक तत्वों के साथ कई दौर के प्रयोग के बाद, डिजाइनरों ने एक विंटेज बनावट वाला कपड़ा चुना
इस लहंगे के किनारे पर एक विशेष श्लोक लिखा है, जो श्रीमद्भगवद्गीता से लिया गया है
कर्मण्ये वाधिकारस्ते, मा फलेषु कड़ा चना, जिसका अर्थ है- आपको अपने कर्म करने का अधिकार है, लेकिन आप कर्मों के फल के हकदार नहीं हैं
बता दें कि ईशा के इस कढ़ाई वाले पारंपरिक लहंगे को बनाने में कुल 4000 घंटे लगे