गीता के श्लोक से सजे Isha Ambani के पारंपरिक लहंगे में दिखी Tree of Life की झलक

अंबानी परिवार के शिव शक्ति पूजा समारोह में ईशा अंबानी ने एक आकर्षक कढ़ाई वाला लहंगा पहना था

ईशा अंबानी के इस लहंगे को दिल्ली विंटेज कंपनी द्वारा 'द ट्री ऑफ लाइफ' थीम के साथ तैयार किया था

लहंगे के डिजाइन में जीवन का वृक्ष दिखाया गया था, जिसके नीचे नंदी बैठे थे, एक तरफ एक मंदिर था, और चारों ओर पक्षी बिखरे हुए थे

अलग-अलग सिलाई तकनीकों और कलात्मक तत्वों के साथ कई दौर के प्रयोग के बाद, डिजाइनरों ने एक विंटेज बनावट वाला कपड़ा चुना

इस लहंगे के किनारे पर एक विशेष श्लोक लिखा है, जो श्रीमद्भगवद्गीता से लिया गया है

कर्मण्ये वाधिकारस्ते, मा फलेषु कड़ा चना, जिसका अर्थ है- आपको अपने कर्म करने का अधिकार है, लेकिन आप कर्मों के फल के हकदार नहीं हैं

बता दें कि ईशा के इस कढ़ाई वाले पारंपरिक लहंगे को बनाने में कुल 4000 घंटे लगे

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में Tara Sutaria और Veer Pahariya का रेड कार्पेट डेब्यू

Hardik Pandya की नई गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma कौन हैं?

फ्रिज में अंडरवियर रखने वाले Raghav Juyal ने बताया मुंबई में कैसे काटे दिन?

Webstories.prabhasakshi.com Home