Navratri 2024: कन्या पूजन के बाद उपहार में दें ये चीजें

नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है

ऐसा माना जाता है कि इस अनुष्ठान को करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में समृद्धि आती है

अष्टमी या नवमी के दिन पूजा करने के बाद कन्या को उपहार और दान देने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं

कन्या पूजन के दौरान आप कन्या को एक चांदी का सिक्का दें सकते है, जिस पर देवी मां दुर्गा की तस्वीर बनी हो

कन्या पूजा के सभी अनुष्ठान करने बाद आप कंजक को लाल रंग के कपड़े उपहार के तौर पर दे सकते हैं

आप लहंगा या सूट जैसे कपड़े ऑफर कर सकते हैं या फिर चुन्नी या स्कार्फ दे सकते हैं

अगर आप कन्या को साज-सज्जा की वस्तुएं दान में देती तो इसे काफी शुभ माना जाता है

आप माता रानी का श्रृंगार भी कन्या को अर्पित कर सकती है, ऐसा करने से घर में आपके सुख और समृद्धि आती है

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home