एलन मस्क के साथ दोस्ती पर आया जियोर्जिया मेलोनी का जवाब

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की दोस्ती चर्चा में है

इन चर्चाओं को लेकर अब जियोर्जिया मेलोनी ने करारा जवाब दिया है

मेलोनी ने इटली की संसद में कहा है वो उन क्षेत्रों में प्रभावित नहीं होंगी, जहां उनके आर्थिक हित है

संसद में अपने बयान में मेलोनी ने कहा कि वह एलन मस्क की दोस्त हो सकती हैं

मेलोनी ने कहा अंतरिक्ष में निजी गतिविधि लाने के उद्देश्य से एक नया कानून बनाने वाली पहली इतालवी सरकार की प्रमुख हो सकती है

अरबपति एलन मस्क के विशाल आर्थिक साम्राज्य से संबंधित क्षेत्रों से मेलोनी प्रभावित नहीं होगी

मेलोनी ने कहा उनके कई लोगों के साथ अच्छे रिश्ते है मगर वो किसी का ऑर्डर नहीं लेती

खतरे में आई कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी

पीएम मोदी पहुंचे कुवैत, तो शानदार हुआ स्वागतPic Credit - @narendramodi

यूक्रेन समझौते के लिए ट्रंप से बात करने के लिए तैयार पुतिन

Webstories.prabhasakshi.com Home