इन चीजों के साथ भूलकर भी Ghee का सेवन नहीं करना चाहिए

घी खाना फायदेमंद है, लेकिन इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाने से काम बिगड़ सकता है

नींबू, संतरा या अंगूर जैसे खट्टे फलों के साथ घी मिलाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है

किमची, अचार जैसे खंडित पदार्थों के साथ घी मिलाने से भारी स्वाद का अनुभव हो सकता है

केल, पालक या ब्रोकली जैसी कड़वी सब्जियों के साथ घी मिलाने से स्वाद असंतुलित हो सकता है

दही, पनीर या दूध जैसे ठंडे डेयरी उत्पादों के साथ घी मिलाने से यह जम सकता है, जिससे इसे पचाना मुश्किल हो सकता है

कच्चे प्याज के साथ घी मिलाने से तीखा और भारी स्वाद आ सकता है

घी को कैफीन के साथ मिलाने से इसकी कड़वाहट घी की प्रचुरता पर हावी हो सकती है, जो पेट के लिए अच्छा नहीं है

घी और मछली स्वाद और बनावट में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, घी की प्रचुरता मछली के नाजुक स्वाद को दबा सकती है

Cancer के खतरे को कम करने के लिए कर सकते हैं इन Drinks का सेवन

Calcium की कमी दूर करने के लिए काफी है ये एक Superfood

Diabetes के इन लक्षणों को इग्नोर करने के से बढ़ सकती हैं दिक्कतें

Webstories.prabhasakshi.com Home