इन चीजों के साथ भूलकर भी Ghee का सेवन नहीं करना चाहिए

घी खाना फायदेमंद है, लेकिन इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाने से काम बिगड़ सकता है

नींबू, संतरा या अंगूर जैसे खट्टे फलों के साथ घी मिलाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है

किमची, अचार जैसे खंडित पदार्थों के साथ घी मिलाने से भारी स्वाद का अनुभव हो सकता है

केल, पालक या ब्रोकली जैसी कड़वी सब्जियों के साथ घी मिलाने से स्वाद असंतुलित हो सकता है

दही, पनीर या दूध जैसे ठंडे डेयरी उत्पादों के साथ घी मिलाने से यह जम सकता है, जिससे इसे पचाना मुश्किल हो सकता है

कच्चे प्याज के साथ घी मिलाने से तीखा और भारी स्वाद आ सकता है

घी को कैफीन के साथ मिलाने से इसकी कड़वाहट घी की प्रचुरता पर हावी हो सकती है, जो पेट के लिए अच्छा नहीं है

घी और मछली स्वाद और बनावट में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, घी की प्रचुरता मछली के नाजुक स्वाद को दबा सकती है

आइसक्रीम खाने से पहले जान लें इसके नुकसान

चाय, कॉफी जैसी ड्रिंक्स आपकी Gut Health के लिए कितने अच्छे हैं?

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है Quinoa, ऐसे करें अपनी डाइट में शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home