घर पर बनाएं Rose Gel, फेस्टिव सीजन में मिलेगी ग्लोइंग स्किन

फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो घर पर रोज जेल बनाएं

रोज जेल बनाने के लिए सामग्री- फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियां, 2 चम्मच विटामिन ई, 2 चम्मच एलोवेरा जेल और राइस वॉटर

कैसे बनाएं? घर पर गुलाब जेल बनाने के लिए आप एक चम्मच चावल को पानी में अच्छे से धोने के बाद इसे थोड़े पानी में भिगो दें

कम से कम आधे घंटे तक भीग जाने के बाद इसके पानी को छान लें

इसके बाद पानी में फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाएं और फिर धीमी आंच पर कम से कम 5 मिनट तक उबलने दें

जब ये उबल जाए तो इसे छान लें और विटामिन ई कैप्सूल, एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें और आपका गुलाब जेल तैयार है

इसे आप किसी कंटेनर में डालकर रख दें

इस जेल को आप 2-3 हफ्तो तक स्टोर करके रख सकते हैं, लेकिन आप इसे फ्रिज में ही रखें

इस जेल को साफ चेहरे पर सुबह और रात में सोने से पहले लगाएं

गर्मियों में सिर की घमौरियों से कैसे पाएं राहत

गर्मियों का स्वादिष्ट इलाज है Mango Green Tea Popsicles

देसी Boba Tea Recipe

Webstories.prabhasakshi.com Home