Gaurav Khanna ने छोड़ा Anupamaa, फैंस नाखुश
अनुपमा में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है
इसपर उन्होंने कहा, 'लोग मुझसे लगातार अनुपमा में मेरी वापसी के बारे में पूछ रहे हैं...
...राजन सर (निर्माता राजन शाही) ने किरदार के लिए एक शानदार वापसी की संभावना पर चर्चा की थी और हमने इसके लिए दो महीने इंतजार किया...
...कहानी को आगे बढ़ाना था, और अब इंतजार करना समझदारी नहीं थी...
...उन्हें भी लगा कि मेरे लिए कुछ बड़ा करने का समय आ गया है...
...इसलिए, अभी के लिए, अनुज का अध्याय बंद हो गया है, लेकिन मैं इसे पूर्ण विराम नहीं, बल्कि अल्पविराम के रूप में देखता हूं...
...अगर कहानी की मांग है और मेरा शेड्यूल इसकी अनुमति देता है, तो मुझे वापस आकर खुशी होगी