गणेश चतुर्थी: थाईलैंड से जापान तक में ऐसे होती है गणपति की पूजा

भारत के अलावा थाईलैंड, तिब्बत जैसे कई दक्षिण एशिया के देशों में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है

थाईलैंड में बौद्धों में गणेश जी पूजनीय है। यहां गणेश जी की मूर्तियां 550-600 ई. के आसपास बनी थीं

थाईलैंड में गणेश जी को फिकानेट के नाम से जानते हैं जो सफलता का प्रतीक, बाधाओं को दूर करने वाले है

कंबोडिया में गणेश के शिलालेख और चित्र 5वीं और 6वीं शताब्दी के हैं। गणेश जी मोक्ष और परम मुक्ति प्रदान करते है

तिब्बत में गणेश जी को बौद्ध देवता के रूप में पूजा जाता है, जिन्हें पौराणिक कथाओं में लामावाद के जन्म से जोड़ा गया है

चीन में गणेश एक तांत्रिक रूप में दिखाई देते हैं, जिन्हें हुआनक्सी तियान के नाम से जाना जाता है

अफ़गानिस्तान के काबुल में 6वीं या 7वीं शताब्दी के आसपास बनी एक गणेश मूर्ति है जो बुद्धि और समृद्धि के देवता के तौर पर पूजी जाती है

जापान में गणेश जी को कांगितेन कहते है, जो जापानी बौद्ध धर्म से संबंधित है। व्यापारी, अभिनेता इनकी पूजा अधिक करते है

इंडोनेशिया में गणेश जी को बाधा दूर करने वाले भगवान के तौर पर पूजा जाता है

Donald Trump पर फिर हुआ जानलेवा हमला, नाकाम रही आरोपी की कोशिश

केन्या में प्रदर्शन के बीच अडानी समूह ने जारी किया बयान

अमेरिकी इलेक्शन को लेकर पोप फ्रांसिस ने की अपील

Webstories.prabhasakshi.com Home