Amar Singh Chamkila के लिए बढ़ाया वजन, दावों पर क्यों ट्रोल हुई Parineeti Chopra?

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर सुर्खियों में हैं

अभिनेत्री ने फिल्म में अमरजोत कौर का किरदार निभाकर एक्टिंग में दमदार वापसी की है

परिणीति के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही थी, लेकिन उनके एक बयान ने मामला गरमा दिया है

दरअसल, अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने किरदार में ढलने के लिए 16 से 20 किलो वजन बढ़ाया था

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान परिणीति ने अमरजोत बनने के अपने सफर के बारे में खुलकर बात की

परिणीति ने कहा, अगर मैं उनके जैसी नहीं दिखूंगी, तो मेरा किरदार और प्रदर्शन वैसा नहीं दिखेगा, मैंने तो बस बलिदान दिया

ये विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें इम्तियाज अली ने सुझाव दिया कि....

....परिणीति चोपड़ा को केवल छह से सात किलोग्राम वजन बढ़ाने की जरूरत है

कई लोगों ने अभिनेत्री पर चरित्र का अपमान करने और अपने वजन बढ़ने को सही ठहराने के लिए बहानों का सहारा लेने का आरोप लगाया

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं Manav Kaul, हिमालय में शूट करेंगे फिल्म

Anshula Kapoor और Rohan Thakkar ने की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home