Recipe । ब्रेकफास्ट के लिए अच्छा ऑप्शन है French Toast

कई बार ब्रेकफास्ट बनाने के दौरान यह समझ नहीं आता है कि क्या बनाया जाए?

ऐसे में आप फ्रेंच टोस्ट बनाकर तैयार कर सकते हैं, जिसे खाकर आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा

सामग्री- 2 अंडे, 1 बड़ा चम्मच चीनी, 1 कप दूध, 4 ब्रेड, थोड़ी पिसी दालचीनी, नमक स्वाद अनुसार और 2 कप घी

एक कटोरे में दूध, अंडे, दालचीनी और नमक ड़ालकर सारी चीजों को एक साथ अच्छे से फेंटें

अब एक एक तवा लें और उसपर घी लगाएं, ब्रेड को अंडे के मिश्रण में डुबो कर अच्छे से दोनों तरफ भिगो लें

इसे गर्म तवे में डालें और सुनहरा होने तक पकाएं और फिर गर्म-गर्म परोसें

आप चाहें तो फ्रेंच टोस्ट को शहद और फ्रूट्स के साथ गार्निश करके भी परोस सकते हैं

सोशल मीडिया पर छाया हुआ है Matcha, ट्राई करें इसकी ये रेसिपी

करियर में तरक्की नहीं हो रही है? गुरुवार को करें ये उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

मातम और इबादत का महीना Muharram शुरू

Webstories.prabhasakshi.com Home