कई बार ब्रेकफास्ट बनाने के दौरान यह समझ नहीं आता है कि क्या बनाया जाए?
ऐसे में आप फ्रेंच टोस्ट बनाकर तैयार कर सकते हैं, जिसे खाकर आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा
सामग्री- 2 अंडे, 1 बड़ा चम्मच चीनी, 1 कप दूध, 4 ब्रेड, थोड़ी पिसी दालचीनी, नमक स्वाद अनुसार और 2 कप घी
एक कटोरे में दूध, अंडे, दालचीनी और नमक ड़ालकर सारी चीजों को एक साथ अच्छे से फेंटें
अब एक एक तवा लें और उसपर घी लगाएं, ब्रेड को अंडे के मिश्रण में डुबो कर अच्छे से दोनों तरफ भिगो लें
इसे गर्म तवे में डालें और सुनहरा होने तक पकाएं और फिर गर्म-गर्म परोसें
आप चाहें तो फ्रेंच टोस्ट को शहद और फ्रूट्स के साथ गार्निश करके भी परोस सकते हैं