फ्रिज की लंबी उम्र के लिए ये 5 चीजें उसके ऊपर से तुरंत हटा दें

होम अप्लायंस हमारी जिंदगी आसान बनाते हैं, पर उनकी लंबी उम्र के लिए सही देखभाल जरूरी है, खासकर फ्रिज की

फ्रिज की कार्यप्रणाली के अनुसार, यह ऊपर की तरफ से हीट छोड़ता है जिसे बाहर निकलना जरूरी है

अगर फ्रिज के ऊपर कोई भी सामान रखा जाए, तो गर्मी अंदर ही ट्रैप हो जाती है

फंसी हुई हीट से कंप्रेसर पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और फ्रिज का तापमान नियंत्रण बिगड़ जाता है

माइक्रोवेव या ओवन जैसे गर्मी छोड़ने वाले उपकरण फ्रिज के ऊपर कभी नहीं रखने चाहिए

फ्रिज को धूल से बचाने के लिए उस पर प्लास्टिक या कपड़े का कवर डालना भी हानिकारक है क्योंकि यह हीट को बाहर निकलने से रोकता है

गर्म बर्तन या उबला हुआ दूध फ्रिज के ऊपर या अंदर रखने से बचें, उन्हें पूरी तरह ठंडा करके ही फ्रिज में रखें

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home