Gmail Trick: इन स्टेप्स को करें फॉलो, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल

जीमेल इनबॉक्स फिर से भर गया है? तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि यहां हम आपको इसे खाली करने की ट्रिक बता रहे हैं

वेब ब्राउजर में जीमेल खोलें और इनबॉक्स पर क्लिक करें और फिर सर्च बार में, Unsubscribe टाइप करें और एंटर दबाएं

ये आपको वे सभी मार्केटिंग ईमेल दिखाएगा जिनमें अनसब्सक्राइब ऑप्शन है

इन सभी ईमेल को एक साथ डिलीट करने के लिए, रिफ्रेश बटन के लेफ्ट साइड ओर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में छोटे चेकबॉक्स पर क्लिक करें

ये पहले पेज पर दिखाई देने वाले सभी ईमेल को सिलेक्ट करेगा, आप सिलेक्ट ऑल पर भी क्लिक कर सकते हैं

एक बार सभी ईमेल्स के सिलेक्ट हो जाने के बाद, स्क्रीन के टॉप पर ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें

ये सभी सिलेक्टेड ईमेल कोट्रैश फोल्डर में ले जाएगा

जल्द ही WhatsApp पर ड्राइविंग लाइसेंस और मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई कर पाएंगे लोग

अब भारत में लैपटॉप बनाएगी Samsung

बैलेंस चेक से लेकर ऑटोपे तक, 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के ये नए नियम

Webstories.prabhasakshi.com Home