Banana Cupcakes बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, हर बार बनेंगे परफेक्ट

घर पर केले के कपकेक बनाने के लिए आपको किसी खास सामग्री की जरूरत नहीं है

आप बस कुछ आसान टिप्स अपनाकर केले के कपकेक बना सकते हैं

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप बेहद स्वादिष्ट केले के कपकेक बना सकते हैं

जब आप केले के कपकेक बना रहे हों, तो पके हुए केले का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा माना जाता है

ज़्यादा पके केले मीठे और मुलायम होते हैं, जिससे कपकेक का स्वाद और नमी दोनों बढ़ जाती है

केले के कपकेक बनाते समय केले को अच्छे से मैश कर लेना चाहिए, ये बैटर में अच्छे से मिल जाता है

कपकेक बनाने के लिए तैयार किए गए बैटर को ज़्यादा न मिलाएं

ज़्यादा मिलाने से आटे में ग्लूटेन सक्रिय हो जाता है, जिससे कपकेक सख्त और चबाने में मुश्किल हो जाते हैं

केले के कपकेक बनाते समय उसमें अंडे, मक्खन और दूध जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है

कोशिश करें कि इनका तापमान कमरे के तापमान पर ही रहे

दरअसल, कमरे के तापमान पर चीजें बैटर में अच्छी तरह मिल जाती हैं और कपकेक अच्छे से फूलते हैं

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home