भारत का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित हो गया है चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
रोहित के अलावा इस टीम में विराट कोहली, हार्दिक पंड्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम का अहम हिस्सा हैं। हालांकि, बुमराह की मौजूदगी उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी। हालांकि, टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। आपको भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें बताते हैं।
श्रेयस अय्यर पर भरोसा
श्रेयस अय्यर पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है। उन्हें लंबे समय बाद टीम में वापस लाया गया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतकीय पारी खेलीं।
शमी-कुलदीप फिट होकर लौटे
वहीं भारत के अनुभवी तेज गेदंबाज मोहम्मद शमी ने वनडे सेटअप में भी कमबैक कर लिया है। इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था। साथ ही कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है।
वनडे में पहली बार यशस्वी जायसवाल
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारत की वनडे टीम में चुना गया है हालांकि यशस्वी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इस पर सभी की नजरें होंगी।
शुभमन गिल बने उपकप्तान
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को आगामी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान बनाया गया है। गिल को एक बार फिर उपकप्तानी मिलना स्पष्ट संकेत हैं कि उन्हें भविष्य में कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
स्पिन ऑलराउंडर तिकड़ी
भारत ने स्पिन ऑलराउंडक की तिकड़ी को लेकर अहम दांव चला है। भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।